Trending Now




बीकानेर,ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेन्ज बीकानेर,  योगेश यादव आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  अमित कुमार आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के निकट सुपरविजन में अब शहर मे सादा वस्त्र में तैनात महिला पेट्रोलिंग टीम शक्ति’ द्वारा महिलाओं की भीड भाड वाले स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा के अलावा सामाजिक-धार्मिक उत्सव, सांस्कृतिक प्रोगाम व मेले-त्यौंहार जहां महिलाओं की भागीदारी ज्यादातर रहती है पर भी निगरानी की जा रही है।

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वो की नहीं है अब खैर, शक्ति टीम द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही ।

घरेलु हिंसा से प्रताडित महिलाओं की भी सुरक्षा कर रही है टीम शक्ति ।

सादा वस्त्रों में शक्ति टीम को मुख्यतया शहर के थानों कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर, सदर, जेएनवीसी, बीछवाल के उन स्थानों को चयनित करके तैनात किया जाता है जहां महिलाओं और बच्चियों के साथ छेडछाड की आशंका बनी रहती है ताकि असामाजिक तत्वों का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की जा सके।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार आई. पी. एस. के निर्देशानुसार महिला शक्ति टीम द्वारा गत 01 माह में छडछाड करने वाले 19 मनचलों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी । 04 चैन स्नेचिंग / लूटपाट के मामलों में कार्यवाही की गयी असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत 35 कार्यवाही, घरेलू हिंसा (लड़ाई – झगड़े) से संबन्धित 78 मामलों में 31 दोषियों को गिरफ्तार कर पाबंद करवाया गया तथ 47 मामलों में आरोपीयों को समझाईश व चेतावनी देकर छोड़ा गया और सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के विरूद्ध 06 कार्यवाही की गयी। इसी के साथ

04 गुमशुदा बच्चों की तलाश कर परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा घर से निकाल गये 07 असहाय वृद्वजनों की सहायता कर उनके वारिसों से समझाईश कर उन्हें सुरक्षित वापस घर भिजवाया गया । > किसी भी महिला या लड़की के साथ छेडछाड या घरेलु हिंसा की

की कोई घटना घटित हुई हो तो वह डायल 100, 112 व व्हाटसअप

नम्बर 8764852595 पर सूचना दे सकती है व सूचनाकर्ता की पहचान

गोपनीय रखी जायेगी।

योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर, अमित कुमार आई.पी.एस. अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व महिला शक्ति टीम प्रभारी श्रीमती सीरकौर उप निरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त जन साधारण से अपील की गयी है कि महिलाओं व बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार व अपराधिक कृत्य करने वालों की सूचना उपरोक्त हैल्पलाईन नंबरों पर तुरंत दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके व जिला बीकानेर में महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा सकें।

Author