Trending Now












बीकानेर, नगर निगम में आमजन के कई काम नहीं होना और काम के लिए हुए बार-बार चक्कर निकालना आम बात हैं। मंगलवार को अचानक नगर निगम पहुंचे संभागीय आयुक्त नीरज के पवन के सामने काम नहीं होने की शिकायत के साथ पैसे लेकर काम करने के भी आरोप लगे। निगम का निरीक्षण करने जब संभागीय आयुक्त निगम पहुंचे तो पहले से मौजूद कुछ पार्षदों सहित आमजन ने पट्टे नहीं बनने, अतिक्रमण और सफाई को लेकर शिकायते कीं। इस दौरान मनोनीत पार्षद किशन तंवर, शहर कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुभाष स्वामी आदि ने संभागीय आयुक्त को बताया कि निगम में आमजन के जायज काम नहीं हो रहे हैं। अनावश्यक चक्कर निकलवाए जा रहे हैं। आरोप लगाया कि निगम में बिना पैसे दिए काम नहीं हो रहे हैं। जिन फाइलों को लेकर शिकायत की गई, संभागीय आयुक्त ने उसी समय उन फाइलों का अवलोकन किया और मौके पर मौजूद उपायुक्त. पंकज शर्मा को जल्द प्रकरणों के निस्तारण के आदेश दिए। वहीं संभागीय आयुक्त ने निगम के कई कार्यालय कक्षों का भी निरीक्षण किया। निगम आयुक्त सिद्धार्थ, उपायुक्त पंकज शर्मा व सुमन शर्मा से कार्यालयी कार्यों पर चर्चा भी की। वहीं आरोप पर उपायुक्त पंकज शर्मा ने बताया कि जिस फाइल को लेकर शिकायत हुई है, उसकी पहली रिपोर्ट पर प्रार्थी की असंतुष्टि पर दुबारा रिपोर्ट करवाने के आदेश दिए हुए हैं। जेईएन अथवा एईएन से रिपोर्ट करवाई जा रही है।

Author