महाजन, कस्बे में रात को तीन घरों में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए लाखों रुपये के सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी लेकर चपत हो गए। लगातार चोरियां होने से स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है।पुलिस थाने के पास में हुई चोरियों ने पुलिस गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार कस्बे में सोमवार देर रात को अज्ञात चोरों ने अपने काम को अंजाम देते हुए कस्बे के कृष्ण कुमार वर्मा के घर जो थाने से महज सो – डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर ही है ।जिसमें अज्ञात चोर करीब 8 भरी सोने के जेवरात व करीब आधा किलो चांदी के जेवरात के सहित दस हजार नगदी चोरी कर फरार हो गए । कृष्ण कुमार वर्मा से चोरी हुए सोने चाँदी के आभूषण अपनी विवाहित लड़कियों के बताए जा रहे है। लड़कियों ने कुछ दिन पहले ही आभूषण महाजन पीहर में छोड़े थे। जिस पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए उड़ा ले गए। वही पास में सुभाष आचार्य के घर से सोने की एक अंगूठी सहित चार हजार नगदी चोरी हो गए। अज्ञात जनों ने बक्से को गली में फेंककर रफ्यूचक्कर हो गए। तीसरी वारदात गुरुदेव सिंह सरदार के घर पर हुई । घर से पच्चीस नगदी चोरी हो गए। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । एक ही वार्ड में एक साथ हुई चोरियों ने ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना कि थाने के नजदीक हुई चोरियों ने पुलिस गश्त पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। महाजन क्षेत्र में इन दिनों चोरियों की घटना लगातार हो रही है। ग्रामीणों ने थाने में पहुंचकर अज्ञात जनों के खिलाफ परिवाद दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। गुरदेव सिंह सरदार मूलतः ऐलनाबाद हरियाणा के रहने वाले हैं। गत आठ दस वर्षों से महाजन में ही निवास कर रहे हैं। गनीमत यह रही कि 2 दिन पूर्व ही गुरदेव सिंह ने अपने घर में रखे 11 तोले के सोने चाँदी आभूषण जिसकी कीमत लाखो रुपये थी। वहीं दो लाख रूपये भी नगद घर पर रखें हुए थे। जो ऐलनाबाद की एक बैंक में जमा करवा कर सोमवार को ही महाजन पहुंचे थे। घर पर पच्चीस हजार नगद ही रखे हुए थे । जो सोमवार रात को ही चोरी हो।गए। गुरदेव सिंह ने बताया कि 25000 की चोरी को लेकर चिंतित है। लेकिन किस्मत अच्छी होने से एक बड़ी वारदात होते होते टल गई
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज