Trending Now




बीकानेर, नवयुवा जागृति सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणगौर महोत्सव पारंपरिक तरीके से होली का चौक नत्थूसर बास में मनाया गया।

समिति अध्यक्ष चांदरतन सांखला ने बताया कि इस गणगौर महोत्सव में राजस्थानी नृत्य, गणगौर खोल भराई रस्म, गणगौर श्रृंगार प्रतियोगिता, विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें कोराना काल में जरूरतमंदों को खाना पहुंचाने के लिए नत्थूसर बास की युवा टीम और भेरूनाथ आडो आसी सेवा समिति शामिल थी। गणगौर श्रृंगार प्रतियोगिता में 174 गणगौर शामिल हुई जिसमें प्रथम स्थान अंगद सांखला, द्वितीय स्थान विजय कुमार, तृतीय स्थान सोमप्रकाश गहलोत की गणगौर ने प्राप्त किया।
समिति के दिनेश सांखला ने बताया कि जादूगर बादशाह जहांगीर व यास्मीन द्वारा जादू दिखाए गए। कार्यक्रम के अतिथि महेश शर्मा, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत बीकानेर,  राजेंद्र पवार उपमहापौर नगर निगम बीकानेर, एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, मदन गोपाल मेघवाल महानिदेशक डॉ बी आर अंबेडकर फाउंडेशन राजस्थान सरकार, देव किशन चांडक देवश्री गौ हितेषी व समाजसेवी बीकानेर, नयाशहर थाना अधिकारी गोविंद सिंह चारण, नाल थाना अधिकारी विक्रम सिंह, पूर्वपार्षद शंभू दयाल गहलोत, प्रतीक स्वामी पार्षद वार्ड नंबर 22, किशन तंवर मनोनीत पार्षद आदि थे। कार्यक्रम के अंत में श्री देवकिशन चांडक का नागरिक अभिनंदन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Author