Trending Now




बीकानेर,एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली (यू-डाईस प्लस) के तहत नये विद्यालयों को यू-डाईस कोड आवंटन का कार्य 20 अप्रेल, 2022 तक किया जाना है। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए समग्र षिक्षा के एडीपीसी हेतराम सारण ने बताया कि गत सत्र के ऐसे नवीन/डिमर्ज राजकीय विद्यालय तथा नई मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय जिन्होंने अभी तक यू-डाईस कोड के लिए आवेदन नहीं किया है, उनको 20 अप्रेल 2022 तक यू-डाईस कोड़ प्राप्त करने हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आवेदन पत्र प्रमाणित करवा कर कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, बीकानेर में आवेदन करना है। इसके अलावा जिले की समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों को यू डाईस प्लस पोर्टल पर अपने विद्यालय प्रोफाईल को दिनांक 15 अप्रेल, 2022 से पूर्व अपडेट करना सुनिष्चित करें।

कार्यक्रम अधिकारी और यू-डाईस प्रभारी उमर फारूख ने बताया कि यू-डाईस प्लस पोर्टल से सम्बंधित समस्त डाटा ऑनलाईन करने की तारीख जल्द ही आने वाली है, इससे पूर्व यू-डाईस प्लस पोर्टल से क्ब्थ् डाउनलोड कर आफ लाईन क्ब्थ् भर ले ताकि हर साल अंतिम तारीख की वजह से होने वाली गलतियाँ विद्यालयों द्वारा न हो।
सादर।

(हेतराम सारण)
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक
समग्र शिक्षा, बीकानेर

Author