बीकानेर,रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 19717/18 जयपुर-दौलतपुर चौक-जयपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का विस्तार साबरमती तक (वाया आबू रोड-अजमेर-जयपुर) के संचालन का शुभारंभ आज आबूरोड स्टेशन से किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस विस्तारित रेल सेवा का शुभारंभ आज दिनाँक 04.04.2022 को आबू रोड़ स्टेशन पर दोपहर 02.30 बजे माननीय रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव तथा माननीय सांसद जालौर श्री देवजी मनसिंहराम पटेल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया । समानांतर रूप से आबूरोड स्टेशन पर सम्मानीय आमंत्रित अतिथियों विधायक रेवदर श्री जगसीराम तथा प्रतिनिधि ब्रह्मकुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे श्री विजय शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका की गरिमामयी उपस्थिति रही।
उद्घाटन स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 09717 आबूरोड-अजमेर स्पेशल (एक ट्रिप) दिनाँक 04.04.2022 (सोमवार) को हरी झड़ी दिखाने के पश्चात आबूरोड़ से 14.30 बजे प्रस्थान कर मार्ग के स्टेशन स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना,रानी , मारवाड जंक्शन, ब्यावर ठहराव करते हुए 19.20 बजे अजमेर पहुँचेगी।
नियमित रूप से इस गाड़ी संख्या 19717/19718 साबरमती-दौलतपुर-साबरमती का संचालन दिनाँक 05.04.2022 से साबरमती और दौलतपुर स्टेशनो से किया जाएगा। इस रेल सेवा के ठहराव मेहसाणा, ऊंझा, सिद्धपुर, पालनपुर, आबूरोड, स्वरूपगंज, पिंडवाड़ा, नाना, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, खैरथल, रेवाड़ी, अलवर, झज्जर, रोहतक, जूलना, जिंद, उचाना, नरवाना जंक्शन, कैथल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला, चंडीगढ़, साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), मोरिंडा, रूपनगर, आनंदपुर साहिब, नांगल डैम, ऊना हिमाचल, अम्बनंदूरा स्टेशनों पर होंगे। इस गाड़ी में 02 समान्य श्रेणी, 05 स्लीपर, 01 सेकंड एसी, 04 थर्ड एसी, 01 फर्स्ट एसी कम सेकंड एसी व 2 एसएलआर सहित कुल 15 कोच होंगे।