Trending Now




नोखा,चिकित्सक इस धरती पर भगवान का दूसरा रूप है, इन्ही की बदौलत हम सब दीर्घायु होने लगे हैं । कोरोना काल मे अपनी जान पर खेलकर तबाही के मंजर को रोकने वाले इस ईश्वर के प्रति हम ही नहीं अपितु समूचा विश्व कृतज्ञ है । ऐसे जीवनरक्षक तबके के प्रति हम संवेदनशील नहीं रहे तो भला किसके प्रति रहेंगे । डॉ अर्चना की मौत बहुत असाधारण घटना है और यदि कोई यह सोचता है कि इस घटना को भी समय के साथ भुला दिया जाएगा तो मेरे ख्याल से इससे गलत विचार कोई हो ही नहीं सकता है । इस बेहद संगीन और दुर्भाग्यपूर्ण मामले में दोषियों का निलंबन अथवा स्थानांतरण काफी नहीं है, मैं सरकार से मांग करता हूँ कि इस प्रकरण में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जो भी दोषी पाए जाएं, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे डाला जाए । यह बात भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज प्रेस को जारी बयान में कही । उन्होंने कहा कि कोई चिकित्सक अपने मरीज का बुरा नहीं चाहता, यह अटल सत्य है, इसलिए जिस थानेदार ने डॉ अर्चना के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया, उसे सेवा से बर्खास्त कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए, तभी दिवंगत डॉ शर्मा को न्याय मिलेगा ।

Author