बीकानेर, पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी ने कोलायत उपनिवेशन क्षेत्र के गैर खातेदार को अपनी भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज की पूर्ति कर आगामी 18 अप्रैल तक सहायक आयुक्त उपनिवेशन कोलायत में जमा कराने के लिए कहा है। हाल ही में पूर्व मंत्री भाटी व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन आचार्य ने संभागीय आयुक्त व आयुक्त उपनिवेशन नीरज के पवन को पत्र देकर कोलायत उपनिवेशन क्षेत्र में गैर व खातेदारों को खातेदारी अधिकार देने के लिए कार्यवाही करने का आग्रह किया था।
भाटी ने बताया कि संभागीय आयुक्त के निर्देश पर आवंटन अधिकारी व सहायक आयुक्त कन्हैयालाल सोनगरा ने उपनिवेशन तहसील गजनेर के क्षेत्राधिकार में गैर खातेदारों को आवंटन सलाहाकार समिति के माध्यम से पुख्ता आवंटन कर खातेदारी अधिकार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाटी ने क्षेत्र के गैर खातेदार किसानों से कहा कि वे इस संबंध में अपने आवेदन के साथ 50 रूपये का शपथ पत्र, स्वयं का पहचान पत्र, मूल निवास व भूमि से संबंधित दस्तावेज की पूर्ति कर वर्ष 1970 के आवंटियों को खातेदारी अधिकार प्राप्त करने का आवेदन दिनांक 18 अप्रेल से पूर्व सहायक आयुक्त उपनिवेशन (ए.सी.सी.) कोलायत में जमा करवायें ।