बीकानेर,3 दिन से जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायक का विशाल धरना जारी है, कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं 31 मार्च को समाप्त हो गई थी, विधानसभा में भी चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री जी ने मेडिकल हेल्थ वालंटियर फ़ोर्स की घोषणा की जिसमें सीएचसी को रखे जाने की बात भी कही और इस बात को मुख्यमंत्री जी ने अपने वित्त बजट में भी रखा, परंतु अचानक 31 मार्च को इनकी सेवाएं समाप्त कर 28000 लोगों को बेरोजगार कर दिया, 3 दिन से धरना शहीद स्मारक जयपुर पर जारी है कुछ भाई अनशन पर भी बैठे हैं, तेज धूप के चलते आज 2 बहने 1 भाई को 108 के माध्यम से हॉस्पिटल भेजना पड़ा
विपक्ष भी समर्थन में उतर गया है, आज पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ जी और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक मिश्रा जी ने भी समर्थन में आज शहीद स्मारक आए, परंतु विपक्ष ने अभी तक ना तो CHA की सुध ली है ना ही कोई आदेश जारी किया है, कोरोना काल में सिर्फ पार्टियों ने वाहवाही लूटी है, सारी मेहनत कोरोना वारियर्स ने की है, और अब उन्हें सरकार बेसहारा छोड़ रही है