Trending Now




बीकानेर,मीणा महासभा के बैनर तले रविवार को रेलवे क्लब डीआरएम ऑफिस के सामने मीणा समाज की और से संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह व मीन जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिला मीडिया चेयर पर्सन मोहर सिंह सलावद ने बताया की सर्वप्रथम मत्स्य भगवान,बिरसा मुंडा व भीमराव अम्बेडकर के चित्रपट्ट पर दीप प्रज्ज्वलित व माला पहनाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ.अशोक कुमार मीणा ने की। मुख्य अतिथि लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा थे। विधायक गोदारा ने मीणा समाज के लिए जिला मुख्यालय पर जमीन आवंटन में सहयोग की बात कही व कहा की आदिवासी देश को शान है। कार्यकम में बीकानेर संभाग से समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं जिनमें युवा साहित्यकार व लेखिका कांता मीणा,समाजसेवी मनोज मीणा, डॉ.सोनाली मीणा, राहुल मीणा, खुशी मीना,यश गहलोत सहित संभाग की 21 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साहित्यकार कांता मीना अपनी कविताओं के माध्यम से समाज में महिलाओं को पुरुषों के समान अधिकार देने व सामाजिक कुरुतियो को दूर करने का संदेश देती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ताओं द्वारा समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों दहेज प्रथा,पर्दा प्रथा,नुक्ता प्रथा,बाल विवाह बंद करने व राज्य में अनूसूचित जनजाति का आरक्षण 12 प्रतिशत से बढ़ाकर जनसंख्या के आधार पर करने की मांग पर विचार किया गया। कार्यक्रम में समाज के लिए संभाग मुख्यालय पर सामुदायिक भवन व छात्रावास के लिए भूमि आवंटन करने की मांग राज्य सरकार से की गई। साथ ही मीणा समाज के पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। मंच संचालन महासभा के मीडिया चेयरपर्सन मोहर सिंह सलावद ने किया। इस मौके पर लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा, जिलाध्यक्ष डॉ.अशोक मीणा,कोषाध्यक्ष मदनलाल मीणा,प्रवक्ता मनोज मीणा,मीडिया चेयरपर्सन मोहरसिंह सलावद,महासचिव

ओम प्रकाश मीणा,सह कोषाध्यक्ष रामहंस मीना, उपाध्यक्ष कालूराम मीणा, मूलचंद मीणा,बंशीलाल मीणा,विनोद मीणा,मूलचंद मीणा, जिला वरिष्ट उपाध्यक्ष मोहनलाल सत्तावन,कालूराम मीणा,आरपी मीना,लोकेश मीणा,भगवान सहाय मीणा,पुखराज मीणा रामफूल मीना, दौलत राम, हरजीराम, गणेश,बाबूलाल,राजकुमार सहित समाज के सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

Author