Trending Now












बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान और समाजसेवी आसदेव परिवार बंम्बलू वाले हाल तिलक नगर निवासी माता धापुदेवी पुत्र रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम नवरत्न मनोज पूनमचंद दिनेश आसदेव परिवार के संयुक्त तत्वाधान मे रोजाना 3अप्रैल से 10 अप्रैल तक दोपहर 1:30 बजे से श्रीमद् भागवत सप्ताह कथासार का श्रीभागवत बासा भवन पारीक चौक में नवरात्रा के पावन पर्व पर श्रीमद् भागवत सप्ताह पुराण का वाचन का शुभारंभ आज से रोजाना दोपहर 1:30 बजे से पारीक चौक स्थिति श्रीभागवत बाशा भवन प्रांगण में श्रीछैल बिहारी के मुखारविंद से भागवत रसपान का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन धापुदेवी रामप्रताप कुंदनराम लक्ष्मणराम आसदैव परिवार की तरफ से भागवत पूजन व्यास तिलक नितेशआसदेव व सीमादेवी द्वारा करवाया गया । तत्पश्चात बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज ने प्रथम दिवस भागवत कथा के माध्यम भागवत कथा महात्तम्य को बतलाते हुए बताया। कि भागवत कथा में 335 अध्याय 12 स्कंद और 18000 श्लोकों का वृतांत बतलाया गया है। भागवत कथा का श्रवण एक ही आसन पर बैठकर सात दिवस तक झूठ कपट छल फरेब मोह माया छोड़कर जीवात्मा को श्रवण करना चाहिए। प्रथम दिवस भक्ति ज्ञान वैराग्य के बारे में बतलाते हुए बालसंत ने कहा कि समर्पणात्मक भक्ति ही सर्वश्रेष्ठ भक्ति कहलाई जाती है। अत: जीवात्मा को सदैव निस्वार्थ भाव से भक्ति करनी चाहिए। स्वार्थ पूर्वक की गई भक्ति केवल आपको साधन उपलब्ध कराती है। जबकि निस्वार्थ की गई भक्ति आपको आपके जीवन में साधना उपलब्ध करवाती है। तत्पश्चात दोपहर कालीन सत्र में दुर्गा सप्तशती अर्गला स्तोत्र एवं श्री सुक्तम और गायत्री बीज मंत्र का जाप हुआ। आयोजन संत मनूजी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है। उपरोक्त जानकारी संस्थान के नितेश आसदेव ने बताया कि नवरात्रि अनुष्ठान पर्व पर श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन प्रांगण का संपूर्ण श्रंगार सज्जा केएफ के सीईओ सिकंदरअली द्वारा पुष्प फूलों से किया जा रहा है।

Author