बीकानेर। प्रेमसुख डेलू गुजरात कैडर के जाने माने युवा, तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर्स में से एक है।सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर बताते है वे उनके घनिष्ठ मित्र है, बीकानेर के नोखा का रासीसर उनका पैतृक ग्राम है और उनकी स्कूलिंग एवं कॉलेज की पढ़ाई बीकानेर ही हुई है इसलिए बीकानेर के लोगों से उनका विशेष लगाव रहता है, इतने दिन वे अहमदाबाद में जॉन नम्बर 2 के डीसीपी पद पर कार्यरत थे, जहां देश के गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा की स्थानीय जिम्मेदारी भी उनके कंधों पर थी।
गुजरात सरकार ने उन्हें अब जामनगर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
प्रेमसुख डेलू के पुलिस अधीक्षक बनने पर किसान नेता महिपाल सारस्वत, नमकीन व्यवसाई नवीन कुमार, बस ऑपरेटर रामनिवास डेलू, नोखा विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, कोलायत पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी, क्षत्रिय सभा अध्यक्ष केपीसिंह सिसोदिया, जाट महासभा अध्यक्ष भोमराज गाट, डॉ. जितेन्द्रसिंह शेखावत, आप पार्टी के रामगोपाल बिश्नोई, शिव दल अध्यक्ष संजय बोथरा, करण सिंह राठौड़, युद्धवीरसिंह भाटी, भवानी सिंह गौरीसर सहित कई स्थानीय लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।