Trending Now












बीकानेर, करणी इंडस्ट्रीयल एरिया में सेफ्टी टैंक में मजदूरों की मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार ने मामला दर्ज किया है। इससे पूर्व पुलिस थाना बीछवाल में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज है। गत रविवार को ऊन फैक्ट्री में मालिक भगवानमल सुराणा ने टैंक

की सफाई के लिए लालचंद, कालूराम, चोरुराम व कृष्णाराम को बुलाया था। कृष्णाराम बिहार और शेष तीन मजदूर बीकानेर के निवासी थे। टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की वजह से दम घुटने से चारों मजदूरों की मौत हो गई। इस मामले में अमन खान ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता व जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही से जुड़ी मांगे मानवाधिकार आयोग के समक्ष रखी। इस पर आयोग ने संज्ञान लेकर केस दर्ज किया अब आयोग की टीम जल्द ही बीकानेर आकर जांच करेगी

Author