Trending Now




श्री कोलायत के कपिल सरोवर के जल बहाव क्षेत्र में अवैध खनन लगातार हो रहा है इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार श्री उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार व खनिज अभियंता राजेंद्र बलारा को दी लेकिन अधिकारियों ने ग्रामीणों की एक भी नही सुनी और राजस्थान हाई कोर्ट के सोओमोटो प्रकरण मैं लगातार उपखंड कार्यालय से जिला कलेक्टर को मिथ्या त्रैमासिक रिपोर्ट भेजी गई और बताया गया कि पायतन में किसी भी प्रकार का खनन नहीं हो रहा है इसकी जानकारी समाजसेवी एडवोकेट दलीपसिंह को मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया अधिकारीओ से निवेदन किया जाता है मिट्टी का अवैध खनन ईट भट्टो के ऑनरो द्वारा किया जा रहा है अवैध खनन से लगातार सरोवर के पास हजारों टन मिट्टी अवैध रूप से निकाली जा रही है सरोवर को नुकसान पहुचाया जा रहा है फिर भी किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गयी *एडवोकेट दलीपसिंह राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारी प्रदीप कुमार चाहर व खनिज अभियंता राजेंद्र बलारा पर आरोप लगाते हुए बताया कि खनि अभियंता व उपखण्ड अधिकारी खनन माफियाओं के साथ मिला हुआ है*इस संबंध में दिनांक 31 मार्च 2022 को लोकायुक्त सचिव कार्यालय में उपस्थित होकर बताया कि उपखण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार व राजेन्द्र बलारा ने अवैध खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ कर के अवैध खनन को बढ़ावा दिया है इस संबंध में सचिव लोकायुक्त ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पत्र सख्या 89 व 90 के माध्यम इन अधिकारियों के खिलाफ परिवाद दर्ज करके खनन विभाग के निदेशक कार्यलय उदयपुर व जिला कलेक्टर बीकानेर को इसकी रिपोर्ट पेश करने के आदेश देते हुवे विभागीय जांच के आदेश दिए

क्या है मामला
श्री कोलायात में पिछले दो वर्षों से सरोवर के पायतन से ईट भट्टो के ओनरो द्वारा हजारों टन मिट्टी का अवैध खनन किया स्थानीय प्रशासन व नेताओ ने चुपी साध रखी है खनन माफियाओं के होशले बुलन्द है पुलिस थाना कोलायत व उपखण्ड कार्यालय के सामने से अवैध खनन का परिवहन हो रहा है फिर आँखे मुंद रखी है कहि न कही इसमे भृष्टचार की बू आ रही है राजपुरोहित ने कहा कि अगर समय रहते अधिकारियों ने खनन माफियाओं को नही रोका तो कलेक्टर कार्यलय के सामने अनिश्चित समय के लिए आमरण अनशन पर बैठकर अवैध खनन को बन्ध करवाया जाएगा

Author