Trending Now




बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को श्री मोहता चिकित्सालय ट्रस्ट द्वारा मोती भवन में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क औष्टियोपेथी दर्द निवारक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने निरोगी काया को पहला सुख बताया और कहा कि हमारे पूर्वजों ने संयमित जीवन चर्या को स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया। आज के दौर में यह सिद्धांत अत्यंत प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा कि मोहता आयुर्वेदिक रसायनशाला द्वारा आयुर्वेद को घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, यह सराहनीय है।
ट्रस्टी शशि कुमार मोहता ने बताया कि शिविर में जोधपुर के डॉ. गोवर्द्धनलाल पाराशर द्वारा रीढ़ की हड्डी, कँधों, जोड़ों, कोहनी, कलाई, घुटना, कमर दर्द, पीठ दर्द, हड्डी गलन आदि का निशुल्क इलाज किया जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व व्यवस्थापक करण सिंह शेखावत, वित्तीय व्यवस्थापक जया रामपुरिया, विपणन प्रभारी मोहन पुरोहित, उदय चोटेयी, प्रमोद भट्ट, राजेंद्र गर्ग, एडवोकेट लक्ष्मीकांत रंगा, मोहता चैरिटेबल ट्रस्ट के व्यवस्थापक योगेश पुरोहित ने विभिन्न व्यवस्थाएं संभाली। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया, स्टाफ आफिसर अरुण कुमार शर्मा, एडीईओ सुनील कुमार बोड़ा, बीकानेर टेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष किशनलाल गेधर इत्यादि उपस्थित थे। यह शिविर रविवार को संपन्न होगा।

Author