Trending Now




बीकानेर,हिंदू नव वर्ष पर धर्मयात्रा एवं महाआरती के मद्देनजर आपसी सौहार्द, शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध मेंइसी के चलते आज सीएलजी की एक बैठक रखी गयी। इस दौरान सभी धर्मो के लोग मौजूद रहे और प्रशासन को आश्वस्त किया गया है कि सभी समुदायों के सहयोग से इस यात्रा को संपन्न करवाया। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव द्वारा भी एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी। जिसमें एसपी ने बताया कि पूरी यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए 1 हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहेेंगे। वहीं आरएसी की अतिरिक्त कंपनियां भी तैनात रहेंगे।एसपी ने बताया कि इस दौरान पूरी यात्रा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन मार्गो से धर्म यात्रा निकलेगी वहा की यातायात व्यवस्था मैं भी परिवर्तन किया गया है। यात्रा के दौरान हुड़दंगियों की पहचान के लिए वीडियोग्राफी ओर 3 ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
*कल यहां रहेगा मार्ग परिवर्तन*
कुंज गेट से फर्नीचर गली तथा फोर्ट डिस्पेंसरी तक नो व्हीकन जोन होगा। गंगासिंह जी स्टेच्यू,कुंज गेट,फोर्ट डिस्पेंसरी तथा फर्नीचरी गली के पास यातायात डाईवर्ट रहेगा। धर्मयात्रा के मार्ग पर आवश्यकतानुसार सार्दुलसिंह सर्किल,प्रेम जी तिराहा,फड़ बाजार प्वाइंट,कोटगेट,दाऊजी मंदिर,मोहता चौक,नत्थुसर गेट,गोकुल सर्किल के पास मार्ग डाईवर्ट रहेगा। एमएम ग्राउण्ड से पहले वाल्मीकि चौक,विश्वकर्मा गेट,नयाशहर थाने के पास,यातायात डाईवर्ट रहेगा।

Author