Trending Now












बीकानेर,चैत्र शुक्ल पक्ष प्रथमा से शुरू होती है और राम नवमी को इसका समापन होता है । कही कही जगह अस्टमी को ही समापन कर देते है। नवरात्रि मे मां भगवती के सभी नौ रूपो की उपासना की जाती है साथ ही इसमे धार्मिक अनुष्ठान भी बहुत होते है । जिससे माँ दुर्गा हर प्रकार से सुख समृधि करे । यू तो साल मे चार नवरात्रि आती है लेकिन शारदीय व चैत्र नवरात्रि का बहुत महत्व होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि का त्यौहार 2 अप्रेल 2022 शनिवार से शुरू होगा जो 10 अप्रेल 2022 को समाप्त होगा । पंडित गिरधारी सुरा ( पुरोहित ) के अनुसार जानते है चैत्र नवरात्रि घट स्थापना मुहूर्त कब और किस समय करे
चैत्र घट स्थापना शनिवार 2 अप्रेल 2022 को सुबह 8 बजकर 4 मिनट से सुबह 9 बजकर 2 मिनट तक
अभिजित मुहूर्त :- 12 बजकर 6 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 55 मिनट तक
लाभ अमृत चौघड़िये मे दोपहर 2 बजकर 10 मिनट से लेकर शाम 5 बजकर 3 मिनट से पहले भी कर सकते है !!

हर प्रकार की मनोकामना पूर्ति के लिए इस बार करे ये विशेष उपाय
1. नवरात्रि के दौरान घर मे अखण्ड ज्योत करे जिससे आपके परिवार मे सुख शांति बनी रहेगी ।
2. यदि आपकी कोई भी मनोकामना पूरी नही हो रही हो बार बार अडचने आ रही हो तो भगवती को लाल चुनरी मे सुखे मेवे का भोग लगाए और बच्चों मे बांटे !
3. आर्थिक समस्या या कर्ज से परेशान हो तो माँ भगवती को दाडिम का भोग लगाए और पुष्पो से अर्चन करे ।
4.परिवार मे या व्यापार मे बार संकट आ रहा हो तो उसे दूर करने के लिए 9 साल तक की 9 कन्याओ का पूजन के साथ भोजन कराकर उन्हे वस्त्र व दक्षिणा भेंट करे ।
5.संतान प्राप्ति के लिए नवरात्रि मे मां भगवती को मीठा पान भोग लगाए और 11 घी का दीपक करे । साथ ही संतान प्राप्ति का मंत्र का जाप करे ।

पंडित गिरधारी सुरा ( पुरोहित )

Author