









बीकानेर,आयोजना, आधुनिकीकरण एवं कल्याण के आइजी राजेश मीणा ने गुरुवार को तीसरी बटालियन आकएसी एवं दसवीं बटालियन आरएसी का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान सलामी ली। परेड का नेतृत्व आइपीएस कमांडेंट देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने किया। परेड के बाद ईआरटी टीम तीसरी बटालियन का डेमो प्रदर्शन का निरीक्षण करते हुए लाइन का भ्रमण किया। दोनों बटालियनों के अधिकारी/जवानों की संपर्क सभा ली। कार्यालय का निरीक्षण कर तीसरी बटालियन आरएसी के अधिकारियों की मीटिंग लेकर जरूरी निर्देश दिए।
