Trending Now




बीकानेर: आरएएस अधिकारी बनकर बीकानेर के व्यापारी को शराब की दुकानें दिलाने का झांसा देकर और 24 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित कोचरो की पिछली गुवाड़ निवासी राजकुमार वैश्य ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कोटगेट पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया की अक्टूबर 2019 मैं जयपुर गया था। वहां एक मित्र के माध्यम से अजमेर में कृष्णा कॉलोनी निवासी महावीर प्रसाद शर्मा से मुलाकात हुई। उक्त व्यक्ति ने अपने को आरएएस अधिकारी बताया और कहा कि मुख्यमंत्री ऑफिस में रेवेन्यू का काम संभालता है। धीरे-धीरे उससे फोन पर बातचीत होने लगी जयपुर में उससे कई बार मुलाकात की फरवरी 2020 में महावीर प्रसाद ने शराब की दुकानें दिलाने का झांसा दिया। जयपुर, बीकानेर, और नाथद्वारा, में दुकाने दिलाने के नाम पर तीन चार बार मैं 24 लाख रुपए ले लिए शराब की दुकाने भी आवंटित नहीं होने पर उसे उलाहना दिया। तब उसने रुपए वापस लौटाने का भरोसा दिलाया। लेकिन बाद में बात करना बंद कर दिया रुपए देने में आनाकानी करने लगा। इस संबंध में जब उसके अजमेर निवास पर गए तब पत्नी ने पुलिस कार्रवाई नहीं करने तथा रुपए दिलाने का आश्वासन दिया। कुछ समय बाद पत्नी भी रुपए दिलाने से मुकर गई परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Author