बीकानेर। बीकानेर सहित राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को बिल बकाया होने का हवाला देते हुए बिजली कनेक्शन काटने के धमकी वाले फर्जी संदेश भेजे जा रहे है। कोई गिरोह बिजली कम्पनियों के नाम अफवाह फैला रहा है।
पता चला है कि बिजली उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे संदेश में कहा जा रहा है ‘प्रिय उपभोक्ता पिछले माह का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आपका बिजली कनेक्शन आज रात 9.30 बजे काट दिया जाएगा. आप तत्काल हमारे इलेक्ट्रिसिटी अधिकारी से 9827382296 व 9142977876 पर सम्पर्क करें।’ यह संदेश मिलने के बाद जब कुछ उपभोक्ताओं ने इस नम्बरों पर फोन किया तो उनसे कहा गया कि ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन करना है। इन उपभोक्ताओं को प्ले स्टोर पर जाकर कुछ डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जबकि बिजली कम्पनिया कभी भी ऑनलाइन भुगतान का वेरिफिकेशन के लिए फोन नहीं करती हैं। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की कार्रवाई से बचे।
बीकेईएसएल इस तरह के कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को नहीं भेज रहा है ऐसे में उपभोक्ता इन फर्जी संदेशों से सावधान रहे और संदेश में दिए गए मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क नहीं करें। वैसे भी बीकेईएसएल बकाया राशि होने पर बिजली कनेक्शन काटने का कोई संदेश अपने उपभोक्ताओं को भेजती है तो उसमें सम्पर्क करने के लिए कोई नम्बर नहीं दिया जाता है।