Trending Now




बीकानेर राज्य में कार्यरत पैरा टीचर्स, उर्दू पैरा टीचर्स तथा उर्दू शिक्षा कर्मियों को भी अप्रैल माह से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार से इसके आदेश मिलने के बाद बुधवार को इस आशय के आदेश जारी कर दिए। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में पैरा टीचर्स को अब 11 हजार 940 रुपए प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। इन्हे पहले 9 हज़ार 900 रुपए मानदेय के रूप में मिलते थे। इस तरह पैरा टीचर्स को अप्रैल का मानदेय 1990 रुपए ज्यादा मिलेगा। इसी तरह उर्दू पैरा टीचर्स तथा उर्दू शिक्षाकर्मी जो भरतपुर जिले के कामां पहाड़ी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है। उन्हें भी पैरा टीचर्स के समान ही मानदेय मिलेगा।

राज्य सरकार ने सभी संविदा कर्मियों आदि के मानदेय में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी जिसके अनुसरण में संबंधित विभाग वित्त विभाग की सहमति के बाद मानदेय बढ़ोतरी के आदेश जारी कर रहे हैं। अब तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, कुक कम हेल्परों आदि के मानदेय में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसी क्रम में पैरा टीचर्स आदि के मानदेय बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं।

Author