Trending Now




बीकानेर.माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं को परीक्षाएं 31 मार्च से जिले के 204 परीक्षा केंद्रों पर शुरू। जिले में दसवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 40 हजार 500 परीक्षार्थी पंजीकृत है। इनमें संस्कृत शिक्षा की प्रवेशिका परीक्षा के परीक्षार्थी भी शामिल हैं। माध्यमिक कक्षाओं की ये परीक्षाएं 26 अप्रैल तक चलेंगी। जबकि उच्च माध्यमिक तथा वरिष्ठ उपाध्याय की परीक्षाएं 24 मार्च से चल रही हैं। इस बार उच्च माध्यमिक कक्षाओं के वैकल्पिक विषयों की परीक्षाएं पहले ली गई है जबकि अब तक पहले अनिवार्य विषयों की परीक्षाएं होती रही है। जिले में उच्च माध्यमिक की परीक्षाओं के लिए कुल 32 हजार 516 परीक्षार्थी पंजीकृत है।

पहले दिन अंग्रेजी का पेपर दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पहले दिन अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद 4 दिन के अंतराल के बाद 5 अप्रैल को विज्ञान विषय का पेपर होगा। इस बार परीक्षाओं में 1 से 7 दिनों का अंतराल भी दिया गया है। इस वजह से दसवीं की परीक्षाएं 26 दिनों तक चलेगी।

Author