Trending Now












बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से हुसंगसर एवं आसपास के क्षेत्रों का वानस्पतिक भ्रमण किया गया। राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर के वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष रामकरण गहलोत जी के निर्देशन में स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध की छात्राओं ने हुसंगसर क्षेत्र में पाए जाने वाले विभिन्न पौधों की पहचान एवं वर्गीकरण की जानकारी प्राप्त की। छात्राओं ने नहरी क्षेत्र के आसपास पाए जाने वाली शैवाल एवं जलीय पादपों का संग्रहण किया एवं प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु जल एवं मृदा के नमूने लिए। डा. रामकरण गेहलोत जी ने छात्राओं को मार्च माह में पाए जाने वाले परजीवी पादप सिस्टेंकी ट्यूबयूलोसा (भूफोड़) के बारे में विस्तार से बताया। इस वानस्पतिक भ्रमण में महाविद्यालय की 15 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय की डॉ विनोद कुमारी एवं राजकीय डूंगर महाविद्यालय के डॉ सुमन लता त्रिपाठी, डॉ गोविंद कुमार बारूपाल, डॉ संदीप यादव, डा . शिल्पा यादव, डॉ. रवि परिहार, डॉ सुनीता स्वामी एवं श्रीमती मधु चौधरी उपस्थित रहे ।

Author