Trending Now




बीकानेर संभाग के महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में परीक्षा फ़ॉर्म भरने से वंचित रहे हज़ारों छात्र-छात्राओं को पुनः मौक़ा देने को लेकर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा एवं छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा के नेतृत्व में परीक्षा नियंत्रक से मुलाक़ात की

एनएसयूआई के पूर्व ज़िलाध्यक्ष रामनिवास कुकणा ने कहा की पूरे बीकानेर संभाग में सूचना के आभाव में हज़ारों विद्यार्थी अपना परीक्षा फ़ॉर्म नहीं भर पाये इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए पुनः बंद हुए फीस शुल्क में वंचित छात्र-छात्राओं को पुनः फ़ॉर्म भरने का अवसर प्रदान किया जाये
छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार गोदारा ने कहा की इस वर्ष के सत्र में विश्वविद्यालय ने परीक्षा फ़ॉर्म भरने का जो समय तय किया था वो विगत वर्षों की तुलना में बहुत कम है इसलिए बिना कोई अतिरिक्त शुल्क में वृद्धि किए पुनः उसी शुल्क में वंचित रहे छात्र-छात्राओं को परीक्षा फ़ॉर्म भरने का अवसर प्रदान किया जाए जिससे वंचित रहे विद्यार्थियों का एक साल ख़राब होने से बच सके।
छात्रप्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता के पश्चात परीक्षा नियंत्रक ने आगामी पाँच दिन में परीक्षा फ़ॉर्म भरने से वंचित रहे छात्र-छात्राओं को पुनः अवसर देने का पूर्ण आश्वासन दिया।

Author