Trending Now




चूरू,कल एवं संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला ने राजस्थानी की 17 फिल्मों में से सिर्फ 6 को ही अनुदान देने की घोषणा की है। अनुदान से वंचित 11 फिल्मों के निर्माता निराश हैं। यहां फिल्म निर्माता निर्देशक राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस हिसाब से तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार को कल्ला खिला देंगे कला एवं संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला जी। ग्यारह फिल्मों को अनुदान नहीं देने का निर्णय राजस्थानी सिनेमा का हितैषी तो ले नहीं सकता है। यह निर्णय तो राजस्थानी सिनेमा को खत्म करके अपना सिट्टा सेकने वाले ही ले सकते हैं। राजस्थानी भाषा की फिल्म बावळती सहित 11 फिल्मों को अनुदान राशि नहीं दिया जाना मुख्यमंत्री को बदनाम करने की भी साजिश हो सकती है। कुल मिलाकर अनुदान नहीं देने का जवाब तो मुख्यमंत्री को ही देना होगा। मंत्री या सचिव को नहीं। इन्होंने तो जितनी जानते थे, अपनी कर ली। अब भुगतो फिल्म निर्माता और मुख्यमंत्री। राजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बावळती जैसी फिल्म को अनुदान से वंचित रखा जाने से लगता है, फिल्मों को देखा ही नहीं है। या फिर सरकार गांधी जी और राजस्थानी भाषा, संस्कृति के झूठे गीत गाती है। फिल्म बावळती को मुखमंत्री जी खुद देंखे तो पूरी हकीकत सामने आ जाएगी।

Author