Trending Now












बीकानेर,आज के वैज्ञानिक युग में भी लोग अंधविश्वास से उबर नहीं पा रहे हैं। भूत-प्रेत और झाड़-फूंक में अभी भी उनका भरोसा बना है। इसी अंधविश्वास के चलते क्षेत्र में एक महिला की जान चली गई। मामला श्रीडूंगरगढ के दुसारना बड़ा क्षेत्र के निवासी 36 वर्षीय मुन्निदेवी जाट पिछले कई सालों से मानसिक रूप से बीमार थी । अशिक्षा व अंधविश्वास के चलते परिजन ओझा से झाड़-फूंक करवाते रहे । झाड़-फूंक और इलाज के अभाव मैं महिला अवसाद में चली गई । और महिला ने अपने घर में खुद को फांसी लगा ली हालांकि महिला को फांसी लगाते हुए उसके परिजनों ने देख लिया ओर उसे तुरंत श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर गए।चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका पिछले काफी समय से मानसिक अवसाद से जूझ रही थी मृतका का पति उसे किसी चिकित्सक के पास n न ले जाकर ओझा से ही झाड़ फूंक करवाता रहा । उचित इलाज नहीं मिलने से रोग और बढ़ता गया और मृतका ने अपने घर में फांसी लगा कर अपनी जान दे दी। इस संबंध में मृतका के पति जेठा राम ने मर्ग दर्ज करवाई है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Author