Trending Now

 

 

 

 

18 कार्मिकों को बेरोजगार करना निन्दनीय : महावीर रांका
बीकानेर। भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने ईसीबी कॉलेज में 18 कार्मिकों को हटाए जाने को निन्दनीय बताया है। प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका ने बताया कि चार साल पहले नियुक्ति को अवैध बताकर 18 कार्मिकों को हटाकर बेरोजगार करना न्यायोचित्त नहीं है। रांका ने बताया कि शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला अपने चहेतों को लाभ दिलाने के चक्कर में सरकार का दुरुपयोग कर रहे हैं। पूर्व प्राचार्य जेपी भामू भी सरकार का मोहरा बनकर नियमों के विरुद्ध ईसीबी कॉलेज के प्राचार्य मनोज कुड़ी द्वारा 18 कार्मिकों को हटवाकर घर भेज दिया गया है। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने बताया कि 18 कार्मिकों की बर्खास्तगी राजस्थान की राजनीति की पराकाष्ठा है जिसकी घोर निंदा की जाती है।

Author