Trending Now




बीकानेर, शुद्ध के लिए युद्ध” अभियान के तहत सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा जस्सूसर गेट, म्यूजियम चौराहा व नोखा में कुल 5 प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर जांच की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली ने बताया कि दल द्वारा दो बेसन, एक भुजिया, एक रिफाइंड कॉटन सीड तेल, एक आटा, एक चमचम, एक कलाकंद और एक टमाटर ग्रेवी सहित कुल 8 नमूने संग्रहित किए गए। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच के बाद आने वाले परिणाम के आधार पर संबंधित फर्म पर वांछित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही दल में महेंद्र जायसवाल व सहायक कर्मचारी सुखदेव सिंह शामिल रहे। माप एवं विधि अधिकारी गोकुल चंद मीणा द्वारा 8 निरीक्षण कर कुल 6 केस बुक किए गए। इसमें से 3 स्थान पर बांट माप प्रमाणित नहीं थे जबकि तीन स्थानों पर प्री पैकेज लाइसेंस मौजूद नहीं था।

Author