बीकानेर,लेखक निर्माता व निर्देशक प्रदीप मारु की राजस्थानी फीचर फिल्म ‘ठकुराईन’ को २५ मार्च को जोधपुर के रॉयल गार्डन में आयोजित हुए राजस्थानी रत्न फिल्म फेयर अवार्ड में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया है। यह आयोजन राजस्थान फिल्म विकास संघर्ष समिति के बैनर तले किया गया था। जहां आयोजनकर्ता ओम साहू, फिल्म निर्माता सीपी पारीक, जालौर के विधायक जोगेश्वर गर्ग, वरिष्ठ कलाकार कालूराम प्रजापति सहित गणमान्यजनों ने ठकुराईन की पूरी टीम को यह अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता, लेखक व निर्देशक प्रदीप मारु ने मंच के माध्यम से राजस्थानी फिल्मों के उत्थान के लिए राज्य सरकार से आग्रह किया कि वे राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहित करने के लिए हर सीनेमा हॉल में केवल एक शो की छूट प्रदान करवा देती है तो भी राजस्थानी फिल्में अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की तरह व्यवसाय करना शुरू कर देगी। अगर उन्हें कमिशन बेस पर सीनेमा हॉल मिल जाते हैं तो राजस्थानी फिल्मों को चलने से कोई नहीं रोक सकेगा, इससे राज्य सरकार पर भी किसी प्रकार का कोई भार नहीं पड़ेगा। निर्देशक मारु ने कहा कि आज हालात यह है कि चालीस-पचास लाख रुपए खर्च करके एक निर्माता फिल्म बनाता है। फिर इस पर प्रमोशन से लेकर रुपहले पर्दे पर प्रस्तुत करने के लिए ही इतने रुपए और खर्च करने पड़ते हैं, तब कहीं जाकर फिल्म सिनेमा में चल पाती है। इतना ही नहीं फिल्म को रिलीज करने के लिए भी सिनेमा हॉल मालिक को मुंह मांगी कीमत चुकानी पड़ती है। यही कारण है कि फिल्म निर्माण को बढ़ावा नहीं मिल रहा और निर्माता को अपनी मायड़ भाषा में फिल्म बनाने पर नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वे राजस्थानी फिल्मों को जीवित रखने के लिए इसके संवर्धन, संरक्षण पर ध्यान दे। इस अवसर पर आयोजनकर्ता ओम साहू को सफल आयोजन के लिए मारु ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक प्रदीप मारु के साथ नायक ईशान खान, कलाकार एवं गीतकार नरेश मारु, टी आर राव, नरु सोनी के साथ मीडिया कोर्डिनेटर आर डी भाटी को आयोजनकर्ताओं ने ट्रॉफी प्रदान की।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक