Trending Now




बीकानेर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 31 मार्च से प्रस्तावित सैकंडरी परीक्षा के प्रश्न पत्रों को सोमवार को पुलिस के पहरे में रवाना किया गया। महारानी स्कूल में सभी 204 परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों को बुलाया गया नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया और उन्हें छात्रों की संख्या के अनुसार पश्न पत्रों के बंडल दिए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्रसिंह भाटी ने बताया कि प्रश्न पत्र सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस थानों में रखवाए गए हैं। जिले में सैकंडरी परीक्षा के 40 हजार 322 छात्र हैं, जबकि प्रवेशिका के 216 छात्र इस परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है । जिले में बोर्ड परीक्षा के 73 हजार 215 छात्र हैं। इसमें से 40 हजार 322 सैकंडरी परीक्षा, 32 हजार 516 सीनियर सैकंडरी परीक्षा, प्रवेशिका के 216 तथा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के 51 छात्र शामिल हैं। भाटी ने बताया कि गत दिनों परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों की बैठक कर बोर्ड परीक्षा के नियम और कायदों को बताया गया था।

Author