Trending Now




देशनोक,बीकानेर,पूर्व केबिनेट मंत्री देवीसिंह भाटी सोमवार को देशनोक दौरे पर रहे।दौरे का आगाज़ माँ करणी के दर्शन कर किया।गाय-गोचर बचाओ अनिश्चितकालीन धरने की कामयाबी के बाद पहली बार देशनोक आए पूर्व मंत्री भाटी ने कार्यकर्ताओं व समर्थकों से रूबरू हुए।लम्बी राजनीतिक पारी के इतर पिछले लंबे समय से भाटी सामाजिक उत्थान व सामाजिक सरोकार के कार्यो में व्यस्त रहे है।प्रदेश की राजनीति में अपनी मौलिक पहचान रखनेवाले पूर्व मंत्री भाटी ने अपने कार्यकर्ताओं से खुले मंच पर वार्तालाप की।युवाओ में भाटी के साथ फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने का क्रेज़ देखा गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्रसिंह व देशनोक इकाई अध्यक्ष शक्तिसिंह द्वारा भाटी को माँ करणी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान देशनोक पालिकाध्यक्ष व प्रशासन के तानाशाही रवैये से त्रस्त पीड़ितों ने भाटी को अपनी पीड़ा सुनाई।गौरतलब है कि नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण की आड़ में पिछड़े व गरीबो के आशियाने उजाड़े जा रहे है।एक तरफ जहाँ गहलोत सरकार द्वारा 2018 से पूर्व सरकारी भूमि पर बस चुकी आबादी को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नियमन कर पट्टे जारी करने की प्रक्रिया प्रगति पर है,वहीं दूसरी  ओर तानाशाही रवैये से ग्रस्त देशनोक पालिका प्रशासन ऐसी आबादी को उजाड़ने पर आमदा है।

भाटी -चारण की मुलाकात बनी सियासी चर्चा का केंद्र

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी के देशनोक दौरे के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद सीतादान ने भाटी से मुलाकात कर देशनोक के सियासी हल्को में नई सियासी चर्चा को जन्म दे दिया है।कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे पार्षद चारण की भाटी से नजदीकियो ने नए सियासी समीकरणों के संकेत के साथ साथ कांग्रेस की अंदरूनी अंतर्कलह को भी उजागर कर दिया।स्थानीय राजनीति में दिनभर यह मुलाकात खासी चर्चित रही।गौरतलब है कि पार्षद चारण लम्बे समय से कांग्रेस नेतृत्व से नाराज चल रहे है।

Author