
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान की 15 वीं विधानसभा का यह सातवां सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया है। 9 फरवरी से 28 मार्च तक कुल 25 बैठकों में 171 घंटे और 19 मिनट चली विधानसभा की कार्यवाही चली। खास बात यह रही कि महेश जोशी को रबर स्टाम्प बता चुकी विधायक दिव्या मदेरणा ने फिर साधा पीएचईडी मंत्री पर निशाना, वहीं गधों की संख्या को लेकर राजेन्द्र राठौड़ पर भी जमकर पलटवार किया।