बीकानेर,आपने जो भी हुनर सीखा है उसे पूरी शिद्दत के साथ अपनी आत्मनिर्भरता का आधार बनाएं’’ ये उद्बोधन मुख्य अतिथि नीरज के.पवन, संभागीय आयुक्त, बीकानेर ने बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति एवं जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा आयोजित ‘एक्स ट्रेनिज मीट’ कार्यक्रम में संभागियों का उत्सावर्द्धन करते हुए व्यक्त किए। नीरज के. पवन ने कहा कि राष्ट्र की अर्धांश महिला शक्ति की बात और उसकी सोच को समाज में तब ही बल मिलेगा जब महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी। इसलिए महिलाएं सरकार के विभिन्न कौशल प्रशिक्षणों के माध्यम से हुनरमंद बनें और अपने हुनर को अपनी आत्मनिर्भरता का आधार बनाएं। एक सफल महिला अन्य महिलाओं की सफलता का भी मार्ग प्रशस्त करती है।
अवसर था जन शिक्षण संस्थान एवं बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा आज 28 मार्च, 2022 को प्रौढ़ शिक्षा भवन सभागार में आयोजित ‘एक्स ट्रेनिज मीट’ कार्यक्रम का। इस आयोजन में बीकानेर शहर में संचालित कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों के साथ लाईवलीहुड सेल के तहत रोजगार-स्वरोजगार संबंधी मार्गदर्शन किया गया और स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षुओं का डाटाकलेक्शन किया गया। इसके साथ ही अतिथियों के करकमलों से प्रशिक्षुओं को संबंधित प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए।
आयोजन के सान्निध्य उद्बोधन के तहत बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के मानद सचिव डाॅ. ओम कुवेरा ने कहा कि सफलता का सबसे बड़ा सूत्र है अपने काम में सर्वश्रेष्ठ बनों। इसलिए सभी प्रशिक्षणार्थी अपने निरंतर अभ्यास और गुणवता के माध्यम से अपने हुनर को नई पहचान दें।
अध्यक्षीय उद्बोधन के तहत संस्थान के अध्यक्ष श्रीअविनाश भार्गव ने कहा कि संस्थान का पूरा प्रयास रहता है कि जिले के जरूरतमंद एवं पिछड़े वर्ग को कौशल प्रशिक्षणों एवं जीवन कौशल शिक्षा के प्रति जागरूक करें ताकि आमजन राष्ट्रीय विकास की मुख्य धारा में पूर्ण क्षमता से अपना योगदान दे सकें।
आयोजन के विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री सुनील कुमार बोड़ा ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि हमें जीवन में डर या झिझक कर पीछे हटने की जगह हिम्मत और हुनर के दम पर अपनी पहचान बनानी चाहिए।
संस्थान के उपाध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज मोहता ने कहा कि समस्याएं जीवन का एक हिस्सा हैं। इसलिए जीवन में समस्याओं का रोना छोड़कर उनके समाधान की ओर प्रयासरत होना चाहिए।
संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए जन शिक्षण संस्थान की कार्य-उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपनी सफलता और उपलब्धियों से आत्ममुग्ध नहीं आत्मप्रेरित होना चाहिए।
एक्स ट्रेनित मीट के प्रथम सत्र में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार-स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी देते हुए आत्मनिर्भरता के लिए अभिप्रेरित किया और इसी क्रम में सफलता की कहानियों का डाटा कलेक्शन का कार्य भी किया गया।
अपनी बात सत्र में ज्योति, वंशिका डागा, अंजलि आचार्य, शमशाद, रूखसार, धन्नी खाति, रेवंती, वाजिदा, कौशल्या पंवार, मुस्कान, मानसी सांखला, मनीषा प्रजापत, शाहजहां बानो, ललिता, कोमल टाक, गायत्री सोनी ने प्रशिक्षणार्थियों ने संस्था से काम सीखकर अपना स्वरोजगार शुरू करने की अभिव्यक्तियों में संस्थान के कौशल विकास कार्यक्रमों को महिला आत्मनिर्भरता का मुख्य आधार बताया।
इस महत्ती आयोजन में संस्थान परिवार के लक्ष्मीनारायण चूरा, तलत रियाज, विष्णुदत मारू और श्रीमोहन आचार्य सहित संस्थान के संदर्भ व्यक्तियों की ओर से वहिदा खातून, ममता पंवार, पूजा कच्छावा, गीता कच्छावा, सबीना, पूजा पुरोहित, मनीषा गहलोत, खुश्बू सोलंकी, आशना, रेखा छींपा, प्रवीण शर्मा, सुनीता गहलोत, शीतल सुथार सहित विभिन्न प्रशिक्षुओं की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम के अंत में संस्थान के कार्यक्रम सहायक उमाशंकर आचार्य ने सीखे गए काम को बाजार से जोड़ने का संदेश देते हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।