Trending Now

 

 

 

WhatsApp में बहुत जल्द एक जबर्दस्त फीचर आने वाला है। इस फीचर के रोलआउट होने के बाद आप अपने स्मार्टफोन से लिए गए हाई-क्वॉलिटी फोटो को भी वॉट्सऐप पर अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ शेयर कर सकेंगे। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल में वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.14.16 को रिलीज किया गया था और इसकी कोडिंग को देखकर ऐसा माना रहा है कि कंपनी बेस्ट क्वॉलिटी इमेज शेयरिंग के फीचर पर काम कर रही है। आइए जानते हैं डीटेल। अभी की बात करें तो वॉट्सऐप में यूजर अधिकतम 16MB तक की साइज वाले फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं। इसके चलते हाई-रेजॉलूशन वीडियो या फोटो की क्वॉलिटी वॉट्सऐप में शेयर होने के गिर जाती है, क्योंकि ऐप इसे खुद से कंप्रेस कर देता है। वॉट्सऐप का यह नया फीचर अभी डिवेलपिंग फेज में है और कंपनी ने अभी इसे बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट नहीं किया है। इस नए फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को फोटो सेंड करते टाइम तीन क्वॉलिटी ऑप्शन- ऑटो, बेस्ट और डेटा सेवर में से किसी एक को सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा। ऑटो मोड में फोटो यूजर के डिवाइस पर आ रही इंटरनेट स्पीड के हिसाब से क्वॉलिटी को अडजस्ट कर लेगा। वहीं, बेस्ट क्वॉलिटी के वीडियो में फोटो बिना कंप्रेस हुए अपने ऑरिजनल रेजॉलूशन के साथ सेंड होगा। हालांकि, इसे अपलोड और डाउनलोड करने में थोड़ा टाइम लग सकता है। बात अगर डेटा सेवर मोड की करें तो यह स्लो इंटरनेट स्पीड में भी फोटो शेयर करेगा और इसके साथ ही यूजर इस मोड का इस्तेमाल करके अपने फोन के डेटा की भी बचत कर सकते हैं। हालांकि, इस ऑप्शन के साथ भेजे जाने वाले फोटो की क्वॉलिटी बहुत अच्छी नहीं होगी। इस फीचर को कंपनी कब तक रोलआउट करेगी इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

Author