Trending Now












.चूरू, राष्ट्रीय मीणा महासभा के बैनर तले रविवार को अम्बेडकर भवन छापर में मीणा समाज के कर्मचारियों का जिला स्तरीय होली स्नेह मिलन एवं प्रतिभा सम्मान आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का समाज के उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मान किया गया। महासभा के प्रवक्ता रामावतार पबरी ने बताया कि होली स्नेह मिलन एंव प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय मीणा महासभा के चूरू जिलाध्यक्ष किरोड़ीमल मीणा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जेएनयू दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर गंगासहाय मीणा,शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद,रविकांत मीणा सुनील कुमार मीणा,राजेश कुमार मीणा,नवलकिशोर मीणा, विकाश कुमार, हरिमन राय मीणा,झाबरमल मीणा,हंसराज मीणा,लल्लूराम मीणा आदि समाज के गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे। कार्यकम में पूरे चूरू जिले से समाज के कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने कहा की समाज में व्याप्त कुरीतियों दहेज प्रथा,पर्दा प्रथा, नुक्ता प्रथा को बंद करना चाहिए व समाज में महिलाओं को पुरुष के समान अधिकार मिले इसके लिए समाज को प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम में मीणा समाज के पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए। इस दौरान गायक कलाकार सुरेश सुनन्दा जयपुर ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में समाज के मंच संचालन पवन कुमार मीणा किया। कार्यक्रम में राधेश्याम मीणा, मुकेश मीणा, धर्मसिंह मीणा,प्रकाश मीणा,रामकेश मीणा, एकता मीणा, सीमा मीणा,रामरति मीणा,धोली मीणा, रामेश्वरी मीणा,बत्तीलाल,मुरारी लाल,जयप्रकाश मीणा,मुनीम मीणा, मेघराम ,रामहरि मीणा,रमेश, संजय मीणा आदि सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

Author