लूणकरनसर के एक मकान के आगे खड़ी कार में आग लगने की घटना के बाद कार मालिक ने वहां से गुजर रहे युवक से मारपीट की। उसे इतना पीटा कि पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, कार मालिक को शक था कि उसी ने कार में आग लगाई है। पुलिस का मानना है कि आग अन्य कारणों से लगी लेकिन शक के चलते युवक से मारपीट हुई।
नकारी के अनुसार एक घर के आगे खड़ी मारुति 800 में आग लग गई। वहीं कार मालिक ने वहां से गुजर रहे एक राहगीर के साथ आग लगाने के शक में मारपीट कर दी। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे की यह घटना है जिसमें प्राइवेट बस स्टैंड के पास सुरेंद्र पिरतानी का मकान के सामने की है। यहां मारुति 800 कार खड़ी थी जिसमें अचानक आग लग गई। ओर कार धुं-धुं कर जलने लगी। घर वालों को जब आग का पता चला तो वे दौड़कर आए। तब वहां से वार्ड नम्बर 3 निवासी जगदीश पुत्र बीरबल भाट गुजर रहा था। शक के आधार पर कार मालिक ने जगदीश के साथ जबरदस्त मारपीट कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जगदीश को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर रैफर कर दिया। वहीं कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। कार मालिक पर मारपीट का मामला दर्ज करने की तैयारी हो रही है।