Trending Now












बीकानेर-रतनगढ़। लधासर के पास शुक्रवार सुबह एक कार का संतुलन बिगड़ने से वह पिकअप से टकरा गई। कार में सवार एक परिवार के सात लोगों सहित 12 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना पर रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को निजी साधनों से राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर दो महिलाओं सहित चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार कार में सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित सात लोग रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ जा रहे थे, वहीं पिकअप गांव चैनपुरा से रतनगढ़ की तरफ आ रही थी कि मेगा हाइवे पर गांव लधासर के पास कार चालक की तबियत बिगड़ गई, जिससे संतुलन बिगड़ गया और पिकअप से भिड़ंत हो गई। घटना में कार में सवार छह वर्षीय यश सोनी, 17 वर्षीय अन्नू, 55 वर्षीय कौशल्या, 30 वर्षीय अजय सोनी एवं 55 वर्षीय बालचंद सहित सात लोग घायल हो गए। वहीं पिकअप में सवार चैनपुरा निवासी रुकमानंद जाट, राजूराम जाट, परसाराम जाट, विमला, संगीता भी घायल हो गई। घायलों को सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन पारीक ने राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कार सवार अन्नू, वीना देवी, बालचंद, अजय को बीकानेर रैफर कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पिकअप सवार संगीता की नौ अप्रैल को शादी है तथा वह अपने परिजनों के साथ शादी के सामान की खरीदारी करने के लिए आ रही थी कि हादसे में घायल हो गई। वहीं घायलों के बीकानेर पहुंचने पर उन्हें इलाज करने के बाद हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया।

Author