Trending Now




 

बीकानेर: सादुलगंज पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने स्थित आयुष्मान हॉट केयर सेंटर में श्री डूंगरगढ़ के पास जैतासर गांव के 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज भगवान दास स्वामी जिसके पिछले 20 दिनों से दो बार छाती में दर्द हुआ जिसके बाद हॉट की एंजियोग्राफी में सभी तीन नसों में ब्लॉक था जिसमें दोनों से 100℅ ब्लॉक थी दो दिन पहले मरीज के परिजन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ: बी एल स्वामी के पास पहुंचे डॉ: स्वामी ने एंजियोग्राफी की सी डी देखकर 4 स्टंट की जरूरत बताई जिसके बाद तुरंत 45 मिनट के समय सभी ब्लॉक हॉट की नसों को 4 स्टंट डालकर खोल दिया गया। मरीज के परिजनों ने बताया कि उनकी एंजियोग्राफी 10 दिन पहले हुई थी जिसके बाद उनको बाईपास सर्जरी के लिए जयपुर रेफर किया गया था तो वे एक बार अपने गांव वापस चले गए वहां उनको किसी ने आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर के बारे में बताया जिसके बाद मरीज के परिजन डॉक्टर स्वामी के पास पहुंचे डॉ स्वामी ने बताया कि यह सौ परसेंट ब्लॉक नसों को स्टंट से भी खोला जा सकता है जिसके बाद उन्होंने 4 स्टंट से आवश्यक सभी ब्लॉक हॉट की नसों को खोल दिया आज मरीज को सकुशल छुट्टी दे दी गई है मरीज के परिजन बिना बाईपास सर्जरी हुए इंटरवेंशन के बाद काफी खुश थे इसके बाद डॉ स्वामी ने बताया आज से पहले सभी 3 ब्लॉक नसों का बाईपास ही एकमात्र उपचार था परंतु पिछले 5 सालों से मैं नई जनरेशन के स्टंट एवं उन्नत तकनीकी की वजह से तीनों हार्ट की ब्लॉक नसों वाले मरीजों में भी सिर्फ 10℅ में बाईपास सर्जरी की जरूरत होती है यह सिंटेक्स स्कोर से निर्धारित करते हैं यह पिन होल के आकार के छेद से हुए इंटरवेंशन मे मरीज दूसरे दिन से घूमने फिरने लग जाता है एवं अपने दिनचर्या के सभी काम कर सकता है जबकि बाईपास सर्जरी में रिकवरी में कम से कम 6 माह का समय लग जाता है

Author