
बीकानेर। यूपी में सीएम आदित्यनाथ योगी के शपथग्रहण समारोह में बीकानेर से महामंडलेश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज भी पहुंचे। रामझरोखा कैलाशधाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में संत समाज को विशेष आमंत्रित किया गया था। श्रीसरजूदासजी ने बताया कि इसदौरान आचार्यश्री निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरीजी महाराज, पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकिशनजी, परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के अध्यक्ष चिदानंद मुनिजी एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरीजी महाराज, महंत रामेश्वरदासजी, लखनऊ के श्री धर्मदासजी महाराज, ब्रह्मचारी कौशल चेतनजी महाराज का सान्निध्य रहा। इस अवसर पर संत समाज द्वारा अनेक मंत्रियों का भी अभिनन्दन किया गया।