Trending Now












बीकानेर फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी करवाने के एक मामले में नयाशहर थाने में एक युवक ने अपने सगे भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है। अदालत में दिए गए इस्तगासे के आधार पर ये मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अब दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच शुरू करेगी। नयाशहर थाने के दम्माणी चौक में रहने वाले भैरुबक्स  ने अपने भाई श्याम सुंदर पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए अदालत में इस्तगासा दायर किया था। इस पर अदालत ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए। आरोप है कि भैरुबक्स के दस्तावेज लिए बिना ही उसके नाम से एक क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया गया है। ये क्रेडिट कार्ड भैरुबक्स के नाम से है जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा की नत्थूसर गेट शाखा से उसने न तो संपर्क किया और न ही अपना कोई डॉक्यूमेंट दिया। इस मामले में भैरुबक्स ने अपने भाई श्याम सुंदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। क्रेडिट कार्ड जारी होने के बाद उससे खरीद भी की गई लेकिन भुगतान जमा नहीं करवाया। इससे रुपए की जिम्मेदारी भैरुबक्स की बन गई। बिना सामान खरीदे उसे भुगतान करना पड़ रहा है। बैंक मैनेजर पर भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दरअसल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित कई तरह की औपचारिकताएं पूरी होने पर ही बैंक से क्रेडिट कार्ड जारी होता है लेकिन अब तक जारी नहीं किया गया।

Author