बीकानेर,श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में 26 व 27 मार्च को देशभर के ब्राह्मण जुटेंगे और विप्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय समागम में ‘ उन्नत समाज , समर्थ राष्ट्र के ध्येय वाक्य को दृष्टिगोचर रख समाजोत्थान से जुड़े अनेक निर्णय लिए जाएंगे । विप्र फाउंडेशन जोन प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने बताया कि विप्र फाउंडेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा की बैठक के पहले दिन 26 मार्च को श्रीअभ्युदय उत्सव के नाम से महिला समागम होगा । इस समागम में नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा एवं क्रांतिकारी कदम उठाते हुए ‘ विप्रम ‘ नामक एक ऐसे पोर्टल को लॉच किया जाएगा जिसके माध्यम से महिलाएं अपने उत्पाद डिस्पले कर घर बैठे ही ऑनलाइन विक्रय कर सकेगी । समाज की ख्यातिनाम महिलाओं को ‘ तेजस्विनी ‘ सम्मान से पुरस्कृत भी किया जाएगा । इसी दिन शाम को कांकरोली में एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी । शोभायात्रा द्वारकेश वाटिका पहुंच प्रबुद्धजन सम्मेलन में तब्दील हो जाएगी । इस प्रबुद्धजन सम्मेलन में विविध क्षेत्र में कार्यरत स्थानीय प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा । रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भजन संध्या होगी । 27 मार्च को नाथद्वारा में विप्र फाउंडेशन राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी जिसमें महिला स्वावलम्बन , युवा विकास , शिक्षा तथा संगठन से संबंधित कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे ।
दो दिवसीय इस ब्राह्मण महासंगम का शुभारम्भ विशाल बाबा तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ . सी . पी . जोशी करेंगे । इसमें सांसद , विधायक व राज्य सरकार की ओर से मनोनीत बोर्ड – निगम व आयोग अध्यक्ष – उपाध्यक्षों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया हैं ।
विफा प्रज्ञा परिषद मानद सदश्य मधु आचार्य के संयोजन एव राष्ट्रीय सचिव जोन प्रभारी दीपक पारीक की अगुवाई में प्रदेश भर से विप्र प्रतिनिधि बीकानेर,गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू,नागौर,जैसलमेर शहर एव देहात से अपने अपने साधनों और सामुहिक रूप से रवाना हुए ।
राष्ट्रीय सचिव एवं जोनल प्रभारी दीपक पारीक, प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित, राष्ट्रीय प्रज्ञा परिषद सदस्य मधु आचार्य, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष धनसुख तावनियां, प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, प्रदेश मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण उपाध्याय, विप्र चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अध्यक्ष सीए सुधीश शर्मा, महामंत्री सन्नी शर्मा, डाॅ चन्द्रशेखर श्रीमाली, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ गोपाल किशन तिवाड़ी, प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा, प्रदेश मंत्री अरुण कल्ला, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सारस्वत, प्रदेश महामंत्री संगठन आशा पारीक, शहर जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास, देहात जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, महिला प्रकोष्ठ शहर जिलाध्यक्ष सुनिता पारीक, महिला प्रकोष्ठ देहात जिलाध्यक्ष सीमा मिश्रा, नंदकिशोर गालरिया, रमेश जाजड़ा, देशनोक मंडल अध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, भैरुं रतन सारस्वत, सरला राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में विप्र प्रतिनिधि रवाना हुए।