Trending Now




बीकानेर,जसरासर सरपंच के खिलाफ दर्ज देह शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज इस मामले में आरोपी सरपंच रामनिवास तर्ड को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को पीडि़त युवति ने रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान को ज्ञापन दिया। पीडि़त ने बताया कि दंबग और ऊंचे सियासी रसूखात रखने वाला आरोपी सरपंच रामनिवास और उसके गुण्डे मुझे लगातार डरा धमका रहे है। लेकिन मुकदमा दर्ज कराये दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी व्यास कॉलोनी पुलिस आरोपी सरपंच के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। इस मौके पर मीडिया से रूबरू हुई पीडि़ता ने बताया कि दो साल पहले जसरासर सरपंच मेेरे संपर्क आया और सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर नजदीकिया बढ़ाने के बाद देह शोषण करने लगा। मैंने विरोध किया तो समाज में बदनाम करने की धमकी देने के साथ मेरे परिजनों को जान से मारने के लिये डराना शुरू कर दिया। लोकलाज के चलते मैं देह शोषण का शिकार होती रही। परिजनों ने मेरी हिम्मत बंधाई तो मैंने आरोपी सरपंच के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में यौनाचार का केस दर्ज करवा दिया। मेरा केस दबाने और बदनाम करने के लिये सरपंच और उसके साथियों ने मेरे खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाने शुरू कर दिये। आरोपी प्रभावशाली और बदमाश प्रवृति का होने के कारण मेरी जान को खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद व्यास कॉलोनी पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी रामनिवास कांग्रेस समर्थित सरपंच होने के कारण उसे सत्ता के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। इसलिये पुलिस भी उस पर कानूनी शिंकजा कसने से बच रही है। पीडि़ता ने आहत होकर कहा कि अगर पुलिस ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया तो मैं जयपुर में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करूंगी । जानकारी में रहे कि यौनाचार के इस बहुचर्चित प्रकरण में पीडि़ता का मेडिकल मुआयना और मजिस्ट्रेट बयान भी हो चुके है। पीडि़ता ने अपनी आपबीती का एक वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस महानिदेशक के नाम जारी इस वीडि?ों में पीडि़ता ने सरपंच रामनिवास तर्ड के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है। वीडियों में पीडि़ता ने जसरासर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है।

Author