बीकानेर,जसरासर सरपंच के खिलाफ दर्ज देह शोषण का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज इस मामले में आरोपी सरपंच रामनिवास तर्ड को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर गुरूवार को पीडि़त युवति ने रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान को ज्ञापन दिया। पीडि़त ने बताया कि दंबग और ऊंचे सियासी रसूखात रखने वाला आरोपी सरपंच रामनिवास और उसके गुण्डे मुझे लगातार डरा धमका रहे है। लेकिन मुकदमा दर्ज कराये दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी व्यास कॉलोनी पुलिस आरोपी सरपंच के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। इस मौके पर मीडिया से रूबरू हुई पीडि़ता ने बताया कि दो साल पहले जसरासर सरपंच मेेरे संपर्क आया और सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर नजदीकिया बढ़ाने के बाद देह शोषण करने लगा। मैंने विरोध किया तो समाज में बदनाम करने की धमकी देने के साथ मेरे परिजनों को जान से मारने के लिये डराना शुरू कर दिया। लोकलाज के चलते मैं देह शोषण का शिकार होती रही। परिजनों ने मेरी हिम्मत बंधाई तो मैंने आरोपी सरपंच के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में यौनाचार का केस दर्ज करवा दिया। मेरा केस दबाने और बदनाम करने के लिये सरपंच और उसके साथियों ने मेरे खिलाफ झूठे केस दर्ज करवाने शुरू कर दिये। आरोपी प्रभावशाली और बदमाश प्रवृति का होने के कारण मेरी जान को खतरा बना हुआ है। इसके बावजूद व्यास कॉलोनी पुलिस उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है। पीडि़त ने बताया कि आरोपी रामनिवास कांग्रेस समर्थित सरपंच होने के कारण उसे सत्ता के प्रभावशाली नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है। इसलिये पुलिस भी उस पर कानूनी शिंकजा कसने से बच रही है। पीडि़ता ने आहत होकर कहा कि अगर पुलिस ने आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया तो मैं जयपुर में विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करूंगी । जानकारी में रहे कि यौनाचार के इस बहुचर्चित प्रकरण में पीडि़ता का मेडिकल मुआयना और मजिस्ट्रेट बयान भी हो चुके है। पीडि़ता ने अपनी आपबीती का एक वीडियों सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। सीएम अशोक गहलोत और राजस्थान पुलिस महानिदेशक के नाम जारी इस वीडि?ों में पीडि़ता ने सरपंच रामनिवास तर्ड के खिलाफ कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है। वीडियों में पीडि़ता ने जसरासर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक