Trending Now












बीकानेर,विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता से दिया समाज को संदेश*बालिका के प्रति नकारात्मक सोच एवं कन्या भ्रूण हत्या की वजह से हमारे देश में लिंगानुपात की असमानता बढ़ती जा रही है अतः बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। यह उद्गार विशाल सगतानी सहायक आचार्य कंप्यूटर विभाग मांगीलाल बागड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नोखा ने श्री जैन आदर्श कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में चल रहे वनशाला शिविर की निबंध प्रतियोगिता के दौरान साझा किए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता का विषय “बालिका शिक्षा एवं सुरक्षा कैसे सुनिश्चित करें?” मैं प्रशिक्षणार्थी पूजा कुमारी प्रथम विजयलक्ष्मी विश्नोई द्वितीय एवं संजू चौधरी तथा संगीता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया शिविर प्रभारी भवानी सिंह पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता की इसी श्रंखला में “ऑनलाइन शिक्षण उचित अथवा अनुचित” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके पक्ष में योगिता रामावत प्रथम सवीना द्वितीय एवं कृतिका शर्मा तृतीय स्थान पर रही जबकि विपक्ष में कृष्णा ज्योति तथा मंजू चारण संयुक्त रूप से प्रथम सीमा विश्नोई द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शिविर सह प्रभारी श्रीमती उषा जोशी ने बताया कि म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में ट्विंकल प्रथम मेघा द्वितीय तथा सवीना विश्नोई ने तृतीय स्थान प्राप्त किया पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा जिलोवा प्रथम, पूनम द्वितीय तथा केला मेघवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सलाद साज सज्जा प्रतियोगिता में राजस्थानी एवं गुजराती समूह प्रथम, हरियाणवी समूह द्वितीय एवं पंजाबी समूह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रूम साज सज्जा प्रतियोगिता में गुजराती समूह प्रथम, पंजाबी समूह द्वितीय एवं राजस्थानी तथा हरियाणवी समूह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विचित्र वेशभूषा में सम्पति प्रजापत प्रथम , निकिता बिश्नोई द्वितीय तथा गरिमा स्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विचित्र वेषभूषा प्रतियोगिता में कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण ,कोरोना , मीडिया आदि पर समाज को संदेश दिया lनिर्णायक कमेटी में कौशल कुमार भोजक, संदीप भाटी तथा अंजू ने अपनी भूमिका निभाई।

Author