बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर में आज दिनांक 14.03.2022 को प्लेसमेंट सैल व राजीव गांधी विद्यार्थी सेवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में एक ‘‘प्लेसमंेट फेयर‘‘ का आयोजन किया गया। इस फेयर में एनआईआईटी व आईसीआईसीआई के समन्वय से एक स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की 72 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें स्क्रीनिंग के दो राउंड के पश्चात कुल 22 छात्राओं का चयन हुआ। इसके पश्चात इन 22 छात्राओं का आॅन लाइन तीन चरणों में इन्टरव्यू आयोजित किया गया।
अंतिम चरण में महाविद्यालय की 04 छात्राओं को एनआईआईटी की ओर से ‘‘पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा इन सेल्स एंड रिलेशनशिप बैंकिंग प्रोग्राम‘‘ (PGDSRB) में एडमिशन आॅफर लेटर दिया गया। इन छात्राओं के नाम क्रमशः नेहा शेखावत, रिया शर्मा, हिमांगी किराडू व दिव्यांशी लालाणी हैं। इन छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ इंदिरा गोस्वामी व एनआईआईटी के प्रतिनिधि सुनील कुमार के द्वारा आॅफर लेटर प्रदान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डाॅ ऋषभ जैन, डाॅ रजनी शर्मा, डाॅ रेणु बसंल, डाॅ अच्छन राठौड़ व अमृता सिंह उपस्थित रहे।