Trending Now












बीकानेर कृषि उपज मंडी में इन दिनों सरसों की बम्पर आवक हो रही है। एक सप्ताह पहले जहां गिनी-चुनी ढेरियां नजर आती थीं। वहीं बुधवार को मंडी में 20 से 25 हजार थैले सरसों की आवक रही।

सरसों के भाव अच्छे मिलने से किसान खेत से सीधा बाजार में लेकर आ रहे हैं। मंडी समिति सचिव नवीन गोदारा ने बताया कि सरसों की आवक धीरे-धीरे बढ़ रही है। सोमवार को मंडी में सबसे अधिक आवक रही। मंगलवार व बुधवार को भी सरसों की आवक अच्छी रही। मंडी में करीब दस हजार क्विटल सरसों अभी पड़ी है।

व्यापारियों ने बताया कि सरसों 6000 से 6300 रुपए प्रति क्विटल के भाव किसानों को मिल रहे हैं। जो सरकारी खरीद समर्थन मूल्य से करीब एक हजार रुपए अधिक हैं। प्रदेश में बीकानेर, सरसों उत्पादन में बड़ा क्षेत्र है।

Author