बीकानेर में एक बार फिर ममता और मानवता तार तार हुई है। पीबीएम के डस्टबिन कचरा पात्र में एक मृत नवजात मिला है। जानकारी के अनुसार यह बच्चा डब्ल्यू कॉटेज के पास पड़े कचरा पात्र में था। सूचना पर पीबीएम चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। नवजात को निकाला, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
अनुमान है कि रात को किसी ने यह नवजात डस्टबिन में फेंका होगा। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि मृत नवजात ही फेंका गया था या जिंदा। बहरहाल, जो भी हो, दोनों ही स्थितियों में घोर अमानवीय कृत्य ही किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आए दिन इस तरह के अमानवीय कृत्य सामने आते हैं। कहीं कोई जिंदा नवजात को नाले में फेंक देता है तो कोई मृत बच्चे का अंतिम संस्कार करने की बजाय कचरे की तरह उसे फेंक देता है। पुलिस भी ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज करके इति कर लेती है। जबकि भ्रूण हत्या भी हत्या के बराबर का ही अपराध है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले की तह तक जाती है या खानापूर्ति करके इति कर लेती है।