श्रीडूंगरगढ़,अभी करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त लेते हुए एक आम बैठक की गई जिसमें ये निर्णय लिया गया है ।आज सुबह 10:30 बजे श्रीडूंगरगढ़ सिलावट समाज सहित 36 कॉम बहन मरहूम अफसाना बानो के कातिलो को सज़ा दिलवाने के लिए SDM श्री डूंगरगढ़ को मुख्यमंत्री के लिए ज्ञापन दिया जाएगा जिसमे हमारा निवेदन रहेगा 302 धारा को जोड़ने को लेके व उच्च जांच की मांग व मुल्जिमो को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग होगी।
मेरा श्री डूंगरगढ़ सिलावट समाज व सभी प्रदेश वाशियो से निवेदन रहेगा सुबह 10:30 बजे मोमासर बास पुराने बिजली घर के पीछे दुर्गा दाल मिल के सामने से रवाना होके SDM कार्यलय जाएंगे जिसमे आप सबका साथ उस हर मजबूर बहन का सहारा होगा जो कम दहेज पीहर से लाने का ताना जीवन भर ससुरालपछः से सुनती है ओर एक दिन दहेज के लालची उनकी हमेशा के लिए आवाज बंद कर देते है और हम चुप रहते है ।
लेकिन अब हमें आगे आना होगा और समाज को जागरूक करना होगा ।
अगर आज कुछ नही किया तो बेटियां युही मरहूम होती रहेगी ।
तो सुबह 10:30 AM पर सभी भाई बहन माता बुजरुग पहुंच कर बहन को इंसाफ दिलाने में हमारी मद्दत करे।
आज की पहली आवाज साबिर भुट्टा।
बात चीत में पूरा समाज सहमत।
बुजरुगगण में अब्दुल अजीज जी बलखी।
जिहोने सहमति बहन के परिवार से ली।