Trending Now




बीकानेर,मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान पारीक चौक बीकानेर ओर समाजसेवी हनुमान प्रसाद धामू परिवार के संयुक्त तत्वावधान में”पर्यावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ नवरत्न रूपकिशोर शिवलाल धामू परिवार भी आज से 5000 पौधवितरण सेवा कार्य से जुड़े हैं जिसके तहत रोजाना बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के द्वारा अनेकों स्कूलों मंदिर देवालय एवं सरकारी कार्यालयों मैं पौधवितरण अभियान श्रंखला के तहत रोजाना सैकड़ों पौधों का वितरण हो रहा है। जिसके तहत आज बालसंत श्रीछैल बिहारी महाराज द्वारा बीकानेर के मोहल्ला स्तर व घर-परिवार मे गणगौर पूजन कर रही कन्याओ व छोटे बालको को पौधे देकर कन्याओं एवं बालिकाओं को पर्यावरण संबंधित बातें बताई।और किस प्रकार इस उम्र बाल्यावस्था से अगर पर्यावरण का अर्थ समझेंगे।तो आने वाली पीढी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहेगी।और अधिक से अधिक का पेड़ पौधों का रोपण करेगी। और हमारी आगामी पीढ़ी पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी रहेगी। तत्पश्चात पौधा वितरण प्रभारी संत मनु महाराज ने बताया कि गणगौर के पावन पर्व पर आज से गणगौर पूजन कर रही बालिकाओं को भी पौध वितरण किया शुभारंभ किया है।अब स्कूल कॉलेज मंदिर देवालय के साथ-साथ गणगौर पूजन कर रही कन्याओं को रोजाना पौधा वितरण किया जाएगा पौधों के वितरण सेवा में नवरत्न धामू रूप किशोर शिवलाल और कुशाल सिंह भाटी नितेश आसदेव,नंदनी बबलू नारायण पारीक,सीमा पुरोहित के सहयोग से पौधवितरण सेवा हो रही है ।।

Author