
बीकानेर, कृषि महाविद्यालय हनुमानगढ़ में बीएससी ऑनर्स प्रथम वर्ष के छात्रों को पढ़ाने के लिए 01 अप्रैल को अतिथि संकाय हेतु वाक इन इंटरव्यू आयोजित किए जा रहे हैं। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एन एस दहिया ने बताया कि फंडामेंटल्स ऑफ जेनेटिक्स, एग्रीकल्चर माइक्रोबायोलॉजी, फंडामेंटल्स ऑफ क्रॉप फिजियोलॉजी, फंडामेंटल्स ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स, फंडामेंटल्स ऑफ प्लांट पैथोलॉजी और फंडामेंटल्स ऑफ एंटमोलोजी विषयों को पढ़ाने हेतु अतिथि संकाय की अंशकालीन आवश्यकता है। इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी (न्यूनतम मास्टर डिग्री या समकक्ष ) अथवा सेवानिवृत्त विषय विशेषज्ञ 70 वर्ष आयु तक, वांछित दस्तावेजों के साथ 10:30 से 12:00 तक अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय हनुमानगढ़ से संपर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार से संबंधित विस्तृत जानकारी, वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। इसके अलावा कृषि महाविद्यालय हनुमानगढ़ से कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।