Trending Now




चूरू.जिले मे पुलिस की नाक के नीचे अनेक कैफे व होटल अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बने हुए हैं।हालात ये हैं कि ऐसे होटल-कैफे पर पुलिस की दबिश के दौरान कई बार संदिग्ध गतिविधियां सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद बदस्तूर जारी ये सिलसिला पुलिस की कार्यशैली पर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। होटल में सहमति से हो रही इन अनैतिक गतिविधियों के आगे पुलिस के प्रयास भी बौने नजर आ रहे हैं। कानूनन अपराध होने के बावजूद फलते-फूलते इन होटल-कैफे में जिस्मफरोशी का काम हो रहा है।

पुलिस व प्रशाशन का भी नही डर

होटल व कैफे संचालकों की इतनी सांठगांठ है कि पुलिस के आला अधिकारियों को छापेमारी के लिए खुद रणनीति बनानी पड़ रही है। इसमें मजे की बात तो ये है कि कई कैफे नियमों के विरूद्ध चल रहे हैं। जिले में इस समय सेंकड़ों कैफे व होटलें संचालित हो रहे हैं। जिले के पुलिस के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो बलात्कार के कई दर्ज मामलों में पीडि़ताओं के साथ कैफे व होटलों में ले जाकर बलात्कार किया गया है।

फूड सेफ्टी लाइसेंस की आड़ में पनप रहे कैफे
जानकारों की मानें तो कैफे संचालकों को फूड सेफ्टी एक्ट के तहत लाइसेंस दिया जाता है, जिसमें वे केवल खाने-पीने की चीजें ही रख सकते हैं। संचालक केबिन बनाकर सुविधाएं नहीं दे सकते हैं। इसके बावजूद शहर में कई कैफे संचालक युवाओं को केबिन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। यह केबिन सुविधाओं से युक्त होता है। कैफे संचालक इसके लिए युवाओं से प्रति घंटे की दर से मोटी रकम वसूलते हैं। इससे ज्याद सहुलियत देने के लिए प्रति घंटे के अतिरिक्त रुपए भी लिए जाते हैं। इन कैफे में अधिकांश स्कूल व कॉलेज स्तर के स्टूडेंट नजर आने लगे हैं। दिनभर यहां पर लडक़े-लड़कियों की भीड़ लगी रहती है।

पिछले दिनों चूरू मे एक कैफे मे दुष्कर्म की घटना के बाद पुलिस काफी सतर्क नजर आने लगी ओर इन कैफे के ओट मे होरहे अनैतिक कार्यो को रोकने के लिए कमर कस ली

इसि को लेकर आज एडीशनल एसपी अशोक बुटोलिया एस एच ओ गोविंद राम विश्नोई व टीम ने तारानगर मे संचालित कैफे का आकस्मिक निरीक्षण किया जिनमे बस स्टेण्ड पर संचालित एक कैफे संतुस्टीजनक स्थिति मे मिला पर एक कैफे मे आज भी केबिन लगे हुए थे
कैफे संचालक को हिदायत ओर लास्ट वार्निग दी की आज हि केबिन हटाए वरना कैफे के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी
एडीशनल एसपी ओर थानाधिकारी ने कैफे संचालको के लाइसेंस भी चेक किये पर कैफे संचालको के पास कैफे संचालाको के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस के अलावा कुछ नही मिला

Author